क्या तुम मेरी कविता होना चाहोगी
शब्दों के तकिये पर सोना चाहोगी
शब्दों के तकिये पर सोना चाहोगी
पूरा है आकाश
जो मन को अपना लो
अपने मन का तारा बोना चाहोगी
अपने मन का तारा बोना चाहोगी
यादों का जंगल है राह की थाह नहीं
बोलो क्या मेरे संग खोना चाहोगी
बोलो क्या मेरे संग खोना चाहोगी
जितने लोग दुगुने
उस से चेहरे हैं
क्या तुम सिर्फ मेरी होना चाहोगी
क्या तुम सिर्फ मेरी होना चाहोगी
ये बातों के मोती
चाहत माला है
बन धागा तुम मुझे पिरोना चाहोगी
बन धागा तुम मुझे पिरोना चाहोगी
चाहा है छू लूँ
ऐसे कि याद रहे
बोलो एक नया बिछौना चाहोगी
बोलो एक नया बिछौना चाहोगी
अमरदीप
No comments:
Post a Comment