घर में दो बच्चे Tom & Jerry जैसे ही होते हैं न। अपने टॉम एंड जेरी के लिए
टॉम बिल्ला टॉम बिल्ला
क्या क्या खाने आये हो
तुम हम को ही खाओगे
या पैक करा कर लाये
जेरी चूहा जेरी चूहा
मैं तुम को ही खाऊँगा
नमक लगा कर चाट बना कर
भरा पेट सो जाऊँगा
टॉम बिल्ला टॉम बिल्ला
मैं तो कितना छोटा हूँ
सर्दी के कपडे पहने हैं
इसलिए लगता मोटा हूँ
जेरी चूहा जेरी चूहा
भूख बहुत है तेज़ लगी
पर मैं तुझ को खाऊँ कैसे
तू है मेरी बहिन सगी।